जौनपुर में बदला शेड्यूल ,अब सिर्फ चार केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने आज कहा कि जिले में कोरोना के टीकाकरण के शेड्यूल में बदलाव किया गया है तथा अब सिर्फ चार केंद्रों पर टीकाकरण 16 जनवरी को होगा । गुरुवार को एएसआई कमेटी व आईएमए के साथ बैठक में टीकाकरण संबंधी जानकारी दी गई ।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण का शुभारंभ जनपद के 21 केंद्रों पर किया जाना था। शासन द्वारा किए गए बदलाव के तहत सिर्फ चार केंद्रों पर जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत व रामनगर केंद्र पर ही पहले दिन टीके लगाए जाएंगे। इन केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है।

ये भी पढ़े –सेना दिवस पर सैनिकों को कोविंद की बधाई देते हुए, कही लोगों से ये बात


टीकाकरण के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने निजी चिकित्सकों को अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के एक दिन पूर्व संबंधित को सूचित कर दिया जाएगा। पहले दिन हर केंद्र पर सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 110-110 डोज वैक्सीन भेज दी गई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।

Related Articles

Back to top button