चंपावत : महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण
चंपावत : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पौधारोपण किया। साथ ही गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सभी ने महात्मा गांधी व शास्त्री के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ नेता शंकर दत्त पांडेय, जिला प्रवक्ता मोहन सिंह अधिकारी, नगर महामंत्री कपिल खर्कवाल, बीडीसी सदस्य राजेश उप्रेती, पूर्व सभासद प्रकाश नाथ आदि मौजूद रहे।