राज्यसभा में सभापति ने कहा महात्मागांधी की तुलना राजदीप और मृणाल पांडे से न करे
राज्यसभा में सभापति ने कहा महात्मा गांधी की तुला राजदीप और मृणाल पांडे से ना ही करें तो अच्छा होगा। वहीं संसद में आप (AAP) के कार्यकर्ता सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में किसान मामले पर काले कानून को लेकर काफी नारेबाजी की। जिससे राज्यसभा के सभापति ने उन्हें काफी देर तक संसद से बाहर जाने के लिए कहा भी…. राज्यसभा में सभापति ने कहा तानाशाही यहां संसद में नहीं चलेगी।