मध्य रेल : आठ से प्रतिदिन चलेगी मुंबई-हावड़ा स्पेशल
मुंबई। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 02809/02810 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा स्पेशल त्रिसाप्ताहिक को दैनिक करने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं :-
02809 पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से दिनांक 8.10.2020 से प्रतिदिन 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 02810 पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी हावड़ा से दिनांक 6.10.2020 से प्रतिदिन 20.05 बजे प्रस्थान करेगीऔर तीसरे दिन 05.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। चक्रधरपुर और टाटानगर सहित शेड्यूल के अनुसार हाल्ट दिया गया है। संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिनांक 8.10.2020 से बहाल होने वाली पूरी तरह से आरक्षित गाड़ी संख्या 02809 के लिए बुकिंग सभी पीआरएस केंद्रों पर और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 6.10.2020 से शुरू होगी।