केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत हुई खराब, दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट में हुए भर्ती
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत एकदम खराब हो गई है जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के फॉर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है। खबरों के मुताबिक उनके फेफड़ों और किडनी में दिक्कत हो गई है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत इस समय स्थिर बनी हुई है। उन्हें रविवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि इससे पहले 2017 में वह दिल का इलाज कराने के लिए लंदन गए थे। रामविलास पासवान कई परेशानियों से जूझ रहे हैं लेकिन अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उनका दिल ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है।
बता दे कि रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री हैं। इसी के साथ वह लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। वही वह 32 सालों में 11 चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें 9 बार जीत भी मिली है। बिहार में उनके काम को बहुत सराहना भी मिली है इसलिए वह कांग्रेस में भी मंत्री रहे हैं और मोदी सरकार में भी मंत्री हैं। इसी के साथ रामविलास पासवान के पास एक बड़ा रिकॉर्ड यह है कि वह 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।