दिल्ली वायु प्रदूषण पर केंद्र की आपात बैठक आज
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर केंद्र सरकार (Centre Govt) आज आपात बैठक करेगी. वहीं शनिवार को मणिपुर (Manipur Attack) में असम रायफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले में 46 असम रायफल्स के कमॉडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Colonel Viplav Tripathi) उनकी पत्नी और उनके 8 साल के बच्चे सहित चार असम रायफल्स के सैनिक मारे गए थे.
Air Pollution: केंद्र की आपात बैठक आज; वर्क फ्रॉम होम और एक्शन प्लान टॉप एजेंडा में शामिल
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर केंद्र सरकार (Centre Govt) आज आपात बैठक करेगी. सूत्रों ने बताया कि वायु गुणवत्ता आयोग के अध्यक्ष एमएम कुट्टी बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जबकि केंद्र में पर्यावरण सचिव, सीपीसीबी के अध्यक्ष, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आपात बैठक में शामिल होंगे.