आंध्र प्रदेश में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने के मामले में हस्तक्षेप करे केंद्र

दिल्ली,  आंध्र प्रदेश में हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का और उन्हें नुकसान पहुंचाने का मामला बुधवार को राज्यसभा में उठाया गया और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई। भारतीय जनता पार्टी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने सदन में आंध्र प्रदेश में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों और स्थानों पर मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और उसमें रखी परंपरागत पूजा संबंधी वस्तुओं को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में एक मंदिर में रखे रथ को जलाने का उल्लेख किया।

ये भी पढ़े- ‘स्वयंपूर्णा गोवा’ पर केंद्रित होगा प्रदेश का बजट : प्रमोद सावंत


उन्होंने कहा कि कई मंदिरों में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे प्रदेश भर में हिंदू धर्म के लोगों के भावनायें आहत हो रही हैं। पूरे देश में हिंदू समाज भी इससे आहत है। राव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और यह घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और राज्य सरकार को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button