‘द केरल स्टोरी’ फिल्म से सेंसर बोर्ड ने हटवाए 10 सीन
सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ करने की अनुमति दे दी है। बोर्ड ने फिल्म से 10 सीन हटवाए हैं जिनमें केरल के एक पूर्व मुख्यमंत्री के इंटरव्यू समेत वह सीन शामिल हैं जिनमें कथित तौर पर हिंदू देवताओं के लिए कुछ ‘अनुचित संदर्भ/ डायलॉग’ थे। इस फिल्म को लेकर विवाद जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक को लेकर अर्जी पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। पीछले साल फिल्म का टीजर रीलीज होने के बाद से यह फिल्म विरोधों में आ गई थी।
फिल्म की कहानी में तीन लड़कियों को दर्शाया गया है, जिसमे वह तीनों नर्स बनने जाति है, लेकिन उनका धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें आतंकवादी बना दिया जाता है। बहुत से विवादों के बाद अब सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को मंजूरी दे दी है, और अब यह जल्द ही थिएटर्स में देखने को मिलेगी।