राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन*
*माताओं बहनों ने भी हिस्सा लिया और कार्यक्रम के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र पहना कर राष्ट्र सुरक्षा का संकल्प लिया*
आज़मगढ़ में आज मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्यमगढ द्वारा रक्षाबंधन उत्सव बहुत ही भव्यता के साथ मनाया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ वेद जी द्वारा गण गीत करा कर गया उसके उपरांत अतिथि परिचय के उपरांत अमृत वचन एवं एकल गीत के साथ-साथ ब्राह्मण श्री अमूल्य जी विवेक जी इत्यादि संस्कृत विद्यालय के ब्राह्मण द्वारा वेद मंत्र का पाठ किया गया। रक्षाबंधन कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीमान सुभाष जी द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ सुभाष जी ने बताया कि रक्षाबंधन उत्सव का महत्व हमारे प्राचीन काल से चलता चला रहा है रक्षाबंधन का स्वरूप हमारे दुश्मनों के प्रति अपने एवं समाज को सतर्क रहते हुए।भाईचारा परिवार ,समाज, एवं राष्ट्र प्रति समर्पित व समर्पण है आज हमारा देश विभिन्न आतंकवादी एवं देश विरोधी संगठन से अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है हम सभी का कर्तव्य है कि हम उसकी सुरक्षा को लेकर समर्पित रहे। आज हम आजादी के 75 में वर्ष में प्रवेश करके अमृत महोत्सव मना रहे है हम सबको अपने शहीदों बलिदानी महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता रखने का समय है और अपनी आने वाली भावी पीढ़ी को सामाजिक राष्ट्रीय भावनाओं से प्रेरित करने का यह पर्व संदेश देता है कार्यक्रम में सह जिला संघचालक गौरव जी ,नगर संघचालक रामबदन जी ,सह नगर संघचालक अजय जी नगर कार्यवाह,डॉक्टर परिजात जी ,राजन जी आजमगढ़ के विभाग प्रचारक श्री सत्येंद्र जी नगर विस्तारक अनुराग जी, कमलेश शर्मा ,अभय दत्त गौड़ जी ,शीतल जी अनुराग जी ,आलोक जी ,सागर जी डॉक्टर परमानंद जी ,सत्य विजय जी, डॉक्टर मनीष त्रिपाठी जी ,आदि हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सहभागिता किया।