देश के पश्चिम भाग में भी शुरू हुआ गणपति के महाउत्सव – देखें वीडियो
देश के पश्चिम भाग में भी शुरू हुआ गणपति के महाउत्सव
एक तरफ जहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुम्बई समेत देश के पश्चिम भाग में गणपति के महाउत्सव की धूम शुरू हो गयी, वहीं मुम्बई से सैकड़ों किमी दूर छोटे से जिले आजमगढ़ में भी गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में आज के दिन मनाया जा रहा। वैसे तो यह पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दौरान विधि विधान के साथ पूजन अर्चन व आरती की जा रही है। आजमगढ़ के रामघाट स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। प्राचीन बड़ा गणेश मंदिर में स्थापित बहूमुल्य मूंगा पत्थर के बने भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों ने श्रीगणेश जी की वंदना और भगवान की आरती उतारी गयी। इस दौरान भगवान गणेश के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां पर लोग विदेशों से दर्शन करने आते है, प्राचीनतम मंदिर में आजमगढ़ का गणेश मंदिर है। आज अर्चन, पूजा और दिन भर भंडारे का कार्यक्रम रहेगा।
रिपोर्टर – राकेश वर्मा