शहर चौराहों पर तीसरी नजर से होगी 24 घंटे निगरानी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया उदघाटन
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रशासन द्वारा जहां कार्रवाई की जा रही है उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने आज यातायात कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। बताया गया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने, शहर के चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जनपद के व्यस्त एवं संवेदनशील चौराहों एवं तिराहों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। शहर क्षेत्र में कुल 9 स्थानों पर 35 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं।
समस्त सीसीटीवी कैमरे आनलाइन मोड से पुलिस लाइन्स में स्थिति यातायात कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से 24 घंटे कनेक्ट रहेंगे। जो शहर के 9 प्वाइंटों में नरौली, हाइडिल, बवाली मोड, चर्च चौराहा, अग्रसेन चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, जुनैदगंज चौराहा, करतालपुर तथा एसपी आवास तिराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जहां पुलिस कर्मियों द्वारा इन चौराहों की निगरानी सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित को अवगत कराया जायेगा। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं थानाध्यक्ष सिधारी द्वारा भी आनलाइन मोबाइल के माध्यम से निगरानी की जायेगी। चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से जहां एक तरफ जाम की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों/लुटेरों/चेन स्नैचरों पर अंकुश लगाने में भी आसानी होगी।