CBSE ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, 88.78% छात्र हुए पास
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल का कुल रिजल्ट 88.78 प्रतिशत रहा है। पहले सीबीएसई ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच परीक्षा देने की घोषणा की थी लेकिन छात्रों के पेरेंट्स द्वारा स्वास्थ्य कारणों से इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी। इसके बाद सीबीएसई ने परीक्षा को कैंसिल कर दिया और 15 जुलाई तक रिजल्ट को घोषित करने की बात कही।
पिछले 5 सालों से हर साल सीबीएसई पहले 12वीं का फिर दसवीं का रिजल्ट जारी करता रहा है लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद एक साथ रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट पहले की तरह हाई पहले जारी कर दिया।
बता दे कि जो स्टूडेंट रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए सीबीएसई बाद में परीक्षा भी करवाएगी। हालांकि अभी इस परीक्षा की कोई तारीख नहीं निश्चित की गई है जब सरकार को लगेगा कि स्थिति सामान्य हो गई है सब परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
आप अपना रिजल्ट यहां से देख सकते हैं
CBSE.nic.in
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in