CBSE 10th Result 2021: कक्षा 10वीं का परिणाम जारी, इन वेबसाइट्स के जरिए देखें रिजल्ट
CBSE 10th Result 2021. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार 10वीं में 99.04 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. 10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. 10वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक परिणाम देख सकते हैं.
लड़कों का पास प्रतिशत 98.89 फीसदी रहा. जबकि लड़कियों ने बाजी मारते हुए 99.24 फीसदी, पास प्रतिशत हासिल किया है. वहीं ट्रांसजेंडर में 100 फीसदी पास प्रतिशत रहा.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं में देख भर के 18 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. कोरोना मामलों के कारण परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो आज हो गया. इस बार 10वीं में 99.04 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. छात्राओं— फीसदी और छात्र— फीसदी पास हुए हैं. सीबीएसई के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसमें 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे. सीबीएसई ने 10वीं का रोल नंबर जानने के लिए पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया था.
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक करें.
अब यहां रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब डाउनलोड करें.