लखनऊ पहुंची सीबीआई टीम, कुलदीप सेंगर से होगी इस सबूत के बारे में पूछताछ!
उन्नाव रेप में पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है | उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के जानलेवा एक्सीडेंट की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंची है | जहां पीड़ित और उसके वकील भर्ती है | सीबीआई ने इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उसके भाई मनोज और अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपाराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है | बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए सीबीआई की टीम आई हैं | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CBI की हलचल बढ़ गई है | इस मामले में सीबीआई ने जांच के लिए 6 लोगों की फॉरेंसिक टीम भी बनाई है | फोरेंसिक टीम ने रायबरेली में जांच कर सबूत भी जुटाए है |
कोर्ट ने आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भैज दिया है | दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर अब सुनवाई होगी | जबकि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में पूछताछ करने की सीबीआई को इजाजत मिल गई है | इसके अलावा पीड़िता के चाचा से भी सीबीआई पूछताछ करेगी | उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी | उसकी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वो खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं |