ये रहा चिदम्बरम से पूछताछ का ब्योरा, अब चार्जशीट की तैयारी
INX मीडिया केस(Media case) में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम(P. Chidambaram) के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्टशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। ये चार्टशीट सीबीआई सितम्बर के तीसरे हफ्ते में दाखिल कर सकती है। चिदंबरम के साथ इस चार्टशीट में कई दूसरे नाम भी शामिल होने की संभावना है। चार्टशीट दाखिल होने के बाद चिदंबरम को जमानत मिलना मुश्किल होगा।
सीबीआई(CBI) टीम ने 15 दिन की हिरासत में चिदंबरम से 100 घंटे में 450 सवाल पूछे, जिनमे से अधिकतर एफआईपीबी क्लीयरेंस(FIPB Clearance) और कार्ति चिदंबरम(Karti Chidambaram) से संबंधित थे। इस दौरान चिदंबरम का सामना सिंधुश्री खुल्लर और प्रबोध सक्सेना समेत पांच व्यक्तियों से कराया गया था। जानकारी के मुताबिक इस केस में सीबीआई 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लाने की तैयारी कर रही है जिनमें कुछ कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। फ़िलहाल चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्हें दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चिदंबरम 5 सितंबर को तिहाड़ भेजे गए थे और 19 सितंबर तक उन्हें हिरासत में रखा जाएगा। गौरतलब है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सीबीआई द्वारा चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग पर दलील दी थी कि एजेंसी ने पूर्व वित्त मंत्री को 15 दिन के लिए हिरासत में रखा था। इसके बावजूद एजेंसी ने कोई सबूत पेश नहीं किया था। इसके साथ ही उनकी उम्र का हवाला देकर उनके लिए हाउस अरेस्ट (गृह नज़रबंदी) की मांग कर चुके हैं। इन सभी दलीलों के बाद भी कोर्ट ने चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दे दिया था।