सीबीआई अधिकारी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम फंड में देंगे अपना 1 दिन का वेतन
कोरोनावायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में अब तक 867 संक्रमित लोग हैं। यह आंकड़ा अब पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है। वही मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच चुकी हैं। कोरोनावायरस से इस जंग में जीतने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। देश में लॉक डाउन है और सभी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपने घरों में रहे। कोरोनावायरस से लड़ने के केंद्र सरकारों के प्रयासों में मदद करने के लिए सीबीआई के अधिकारी भी सामने आ गए। इस जंग में भारत सरकार की मदद के लिए कई लोग आए हैं। बॉलीवुड से लेकर बड़े बड़े बिजनेसमैन ने भी भारत सरकार की मदद के लिए कदम उठाए हैं। वहीं अब सीबीआई के अधिकारी भी अपना 1 दिन का वेतन पीएम केयर फंड में देंगे।
बता दे कि कोरोना वायरस से लड़ने के केंद्र सरकार के प्रयासों में मदद करने के लिए CBI के अधिकारी PM-CARES फंड में अपना एक दिन का वेतन दान करेंगे। सीबीआई द्वारा यह फैसला लिया गया है। देश में लॉक डाउन से गरीबों को काफी नुकसान हुआ है। वह लोग जो दिहाड़ी मजदूर हैं वह काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकारें उनके खाना पानी के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं। दिल्ली में 568 स्कूलों में खाने का बंदोबस्त किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैन बसेरों और स्कूलों में लोगों के ठहरने और खाना खाने का इंतजाम किया है।
बता दे कि सभी प्रदेशों की सरकार अपने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील कर रही है कि अपने घरों से बाहर ना निकले। सभी लोग अपने क्षेत्रों में रहे। जिन लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं है उनका भी इंतजाम सरकार कर रही है। वही उत्तर प्रदेश में भी लोगों के ठहरने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। योगी सरकार ने खाना खाने के लिए भी इंतजाम किए हैं। प्रदेशों की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही।
न्यूज़ नशा आप सभी लोगों से अपील करता है कि अपने अपने घरों में ही रहे। कोरोना वायरस की इस जंग में आपका यह कदम बहुत महत्वपूर्ण होगा।