फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर
नई दिल्ली। फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। जिंदल ने कहा है कि लीला मणिमेलकलाई की याचिका पर कोई भी आदेश देने से पहले उनका भी पक्ष सुना जाए। लीना मणिमेलकलाई ने सुप्रीम कोर्ट से एफआईआर रद्द करने की मांग की है। लीला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगा।
फिल्म में मां काली के विवादित पोस्टर को लेकर लीला मणिमेलकलाई के खिलाफ दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी और उत्तराखंड में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। याचिका में एक ही मामले को लेकर अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की गई है।
मणिमेकलाई पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म ‘काली’ के पोस्टर व वीडियो में जिस तरह मां काली को सिगरेट पीते दिखाया है, वो न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, बल्कि नैतिकता के बुनियादी उसूलों के भी खिलाफ है। मणिकमेकलाई के खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है।