CM के ड्रीम प्रॉजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चोरी का मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रॉजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चोरी की वारदात से इलाकाई पुलिस परेशान थी। मामले में अपर मुख्य सचिव से हाल ही में ठेकेदारों ने शिकायत की थी। इसके बाद एसओ हलियापुर अरशद खान ने इनपुट जमा किए। सोमवार को जब चोरी की घटना का खुलासा हुआ तो एसपी तक आवक रह गए। प्रॉजेक्ट से जुड़ा इंजीनियर अपने पिता और बड़े पिता के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जिले के एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि हाल ही में अपर मुख्य सचिव जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के दौरे पर हलियापुर पहुंचे थे तो प्रॉजेक्ट से जुड़े ठेकेदारों ने चोरी की शिकायत की थी। इस मामले में वर्कआउट के लिए ऑपरेशन अंकुश के तहत एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ बल्दीराय विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाई गई थी। टीम ने दुकानों पर चोरी का माल बिकवाने वाले बिचौलियों व अपराध करने वालों की निगरानी आरम्भ

Related Articles

Back to top button