जींद में 142 स्कूल छात्राओं के यौन शोषण का मामला
हरियाणा के जींद के उचाना के राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल पर लगे 142 छात्राओं के यौन शोषण के आरोप। इस मामले पर विधानसभा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने जांच शुरू कर दि हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आरोपों के बाद इस कमेटी को जांच सौंपी गई थी। कमेटी ने स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) सुधीर राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर से इस केस से जुड़ी रिपोर्ट की मांग कर ली है।
शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल के खिलाफ हुई अब तक की शिकायत और कार्य शैली पर रिपोर्ट मांगी गई हैं। वही डीजीपी आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में कब-कब शिकायत आई और उसे पर कब-कब डीडीआर या एफआईआर की, इस पर जानकारी मांग रही है। साथ ही पुलिस ने पूछा की प्रिंसिपल के खिलाफ कब क्या कार्रवाई की गई है।
विधानसभा में हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा रोहतक से विधायक बीबी बतरा , अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल , जुलाना से विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।