प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने वाले आरएलडी व सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज
बागपत, जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ समारोह के दौरान भीड़ जुटाने और हंगामा करने वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस द्वारा की गयी इस कारवाई में आरएलडी व सपा के स्थानीय नेता और समर्थक शामिल है। हंगामे के दौरान एक रालोद नेता ने एएसपी मनीष मिश्र के साथ घक्का मुक्की भी की थी।
कोतवाली बागपत प्रभारी एनएस सिरोसी ने मंगलवार को बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ समारोह में सोमवार को अधिक भीड़ जुटाई गई थी। जिस पर अफसरों ने संज्ञान लिया। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए रालोद व सपा के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
विवेचक एसआई सुभाष चंद्र का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता किशोर को शपथ दिलाने के लिए जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रशासन द्वारा कार्यक्रम किया गया था। इसमें रालोद व सपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की भीड़ पहुंची थी। उनको रोकने के लिए पुलिस को गेट बंद करने पड़े थे। कुछ लोग दीवार पर चढ़कर जिला पंचायत कार्यालय परिसर समारोह में पहुंचे थे।
इस दौरान नेताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाने के बाद जैसे ही डीएम राजकमल यादव वहां से गए, तभी नेताओं ने मंच से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी। कई पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम की मोबाइल से वीडियो बनाई थी। इस दौरान हंगामा करने वालों को समझाने के लिए पहुंचे एएसपी मनीष मिश्र के साथ भी रालोद नेता वीरपाल राठी ने धक्का मुक्की थी। जिसको आधार बनकार पुलिस ने यह कारवाई की है। एसपी बागपत अभिषेक सिंह का कहना है कि हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एएसपी मनीष मिश्र ने धक्का-मुक्की नहीं होने की बात कही है।