सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
एटा. उत्तर प्रदेश के एटा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Sigh Yadav) एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव (Jugendra Singh Yadav) पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. इन पर मंडी समिति के पास जीटी रोड पर स्थित सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने का मुक़दमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ धारा-447 एवं सार्वजनिक सम्पत्ति नुक़सान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 एवं 5 के तहत ये केस दर्ज किया गया है. बता दें जिला प्रशासन ने बीते दिनों इसी ज़मीन पर दो दुकानों को ध्वस्त कराया था.
वहीं इस कार्रवाई के बाद जुगेंद्र सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर ये बीजेपी की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दरअसल चुनाव को प्रभावित करना चाहती है, इसलिए इस तरह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपने ख़िलाफ़ साजिश करने का भाजपा पर आरोप लगाया है. कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित मंडी समित के पास का ये मामला है.