चिंदम्बरम हुए गिरफ्तार तो हमलावर हुई कांग्रेस, लगाया इस “हत्या” का आरोप
कल लगभग 30 घंटे तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार पूर्व मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया गया था। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज किये जाने के बाद से ही चिदंबरम पर गिरफ्तार की तलवार लटक रही थी। जिसके बाद आज कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि सरकार ने मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया है।कांग्रेस प्रवक्ता सूरजेवाला ने कहा कि पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार, दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित तरीके मुकदमा चलाया जा रहा है, जो मोदी सरकार द्वारा निजी और राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है। सूरजेवाला ने कहा कि उनके नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच अब हम वो सब देखेंगे, जो एक हताश मोदी सरकार 2.0 देश का ध्यान हटाने के लिए करेगी।