BJP विधायक प्रतीक भूषण और सपा प्रत्याशी सूरज सिंह पर मुकदमा, जानिए मामला
सपा उम्मीदवार सहित कई लोगों पर केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच
यूपी के गोंडा जिले में वोटिंग के दिन देहात कोतवाली क्षेत्र के निगवाबोध गांव में हुए मारपीट के मामले में विधायक व सांसद प्रतिनिधि समेत कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे मामले में सपा उम्मीदवार सहित कई लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को मतदान के दौरान देहात कोतवाली क्षेत्र के निगवाबोध गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। पीड़ित हेमंत सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी बल्लीपुर का आरोप है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण पर था। निगवाबोध विद्यालय के पास भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रतीक भूषण सिंह, उनके भाई करन भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह दस गाड़ियों से पहुंचे और उसकी पिटाई करने लगे। उसका आरोप है कि राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह व अमित पुत्र दिलीप सिंह भी उसके साथ मारपीट करने लगे। इस मामले में पुलिस ने प्रतीक भूषण सिंह, करन भूषण सिंह, संजीव सिंह, राजीव कुमार सिंह, अमित सिंह समेत पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
भाजपा से जुड़े रामतीरथ वर्मा का आरोप
वहीं दूसरी ओर भाजपा से जुड़े रामतीरथ वर्मा का आरोप है कि सपा उम्मीदवार सूरज सिंह उसके दुकान पर पहुंचे और हमला कर दिया। इस दौरान इन लोगों ने कई फायर भी किए। वह जान बचाकर किसी तरह भाग गया। इन लोगों ने घर में रखा तीन लाख रुपया नगद व उसकी पत्नी की चेन भी लूट ली। यही नहीं इस घटना की वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे राजकुमार वर्मा की मोबाइल भी तोड़ दी। दुकान पर रखी कुर्सी व मेज भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी सूरज सिंह, नरेन्द्र सिंह, महेश सिंह व रूद्रदेव वर्मा के साथ ही सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल देहात मनोज पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।