सड़क सुरक्षा माह के तहत कैंप का हुआ आयोजन….
महोबा, उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में जिलाधिकारी महोबा सतेंद्र कुमार ने शिरकत की है।
नारी शशक्तिकरण और सड़क सुरक्षा के तहत लगाए गए कैंप में महिलाओं और छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के साथ ही मछुआरा समुदाए के लोगों के भी लाइसेंस के आवेदन स्वीकार किए गए हैं।
शहर के वीरभूमि राजकीय महाविधालय में एआरटीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा और नारी शशक्तिकरण के तहत कैंप का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़े – DRM अम्बाला डिवीज़न ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन
लगाए गए इस कैंप के दौरान सुबह से ही लाइसेंस बनाए जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा है। कैंप के दौरान कई सैकड़ा ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए हैं। महिलाओं और छात्राओं ने भी इस कैंप में भारी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
इस कैंप के दौरान मछुआरा समुदाय को भी महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए उनके भी आवेदन स्वीकार किए गए हैं। डीएम महोबा सतेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में पर जनपद महोबा में पहली बार इस तरह के विशेष कैंप का आयोजन एआरटीओ विभाग द्वारा कराया गया है।