कैमरून ग्रीन को मिला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अनुबंध
मेलबोर्न, आलराउंडर कैमरून ग्रीन को 2020-21 सत्र के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय अनुबंध मिल गया है।
इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या को पिछले सत्र के 20 खिलाड़ियों से घटाकर आगामी सत्र के लिए 17 कर दिया है। ग्रीन ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और उन्होंने चार टेस्टों में 236 रन बनाये हैं। उन्होंने इसके बाद शेफील्ड शील्ड में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 76.83 केऔसत और तीन शतकों की मदद से 922 रन बनाये।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, ‘कैमरून ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए हमें यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
होन्स ने साथ ही बताया कि जो बर्न्स, मिशेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड को एक्सटेंशन की पेशकश नहीं की गयी है।
अनुबंधित खिलाड़ी: एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल , टिम पेन, जेम्स पेटिनसन , झाई रिचर्डसन , केन रिचर्डसन , स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।