ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा, चार तस्कर की हुयी गिरफ्तारी

हिसार,

हरियाणा के हिसार जिले में चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सरसौद के निकट आज सुबह गौपुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने ऊंटों से भरे एक ट्रक को पकड़कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।


ट्रक में लदे इन ऊंटों को तस्करी करके वध के लिए पश्चिमी बंगाल ले जाया जा रहा था। गौपुत्र सेना की बरवाला तहसील इकाई के अध्यक्ष महिपाल सोनी ने आज यहां बताया कि वे अग्रोहा से बरवाला की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में तीन व्यक्ति पैदल ही 6 ऊंटों को ले जाते हुए दिखाई दिए।

उसने शक के आधार पर पीछा करने पाया कि ये लोग ऊंटों को किरोड़ी गांव से पहले ढ़ाबे पर लेकर गए।

वहीं पर पहले से छह ऊंट खड़े हुए थे और आयशर ट्रक खड़ी थी।

इसमें ऊंटों को लोड कर रहे थे।

कुछ समय बाद ऊंट भरकर ट्रक किरोड़ी से बालक चौपटा होते हुए सरसौद हाइवे की तरफ चला गया।

वह इस ट्रक का पीछा करता रहा और इसी दौरान उसने पुलिस को भी सूचना दे दी।

 

ये भी पढ़ें-फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन पर करेंगे विचार: शिवराज सिंह चौहान


ट्रक के साथ एक आल्टो गाड़ी भी चल रही थी,

जिसमें तस्कर सवार थे।

जब हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास तेल डलवाने के लिए ऑल्टो गाड़ी रूकी तो गाड़ी में सवार दो तस्करों को पकड़कर उनसे

पूछताछ की तो गाड़ी में सवार तस्करों ने अपना नाम शहजाद व इमरान बताया।

इनसे पूछताछ के बाद ट्रक को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसमें 12 ऊंट-ऊंटनी ठूस-ठूस कर लदे हुए मिले।

इनके मुंह व पैर बांधकर, तिरपाल से ढककर वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

आयशर ट्रक में सवार बागपत निवासी सवार चालक अहसान तथा हेल्पर ने कनीजुदीन को भी पकड़ लिया गया।

मुख्य आरोपी शहजाद ने बताया कि वे ग्रामीणों से ऊंट लाकर जिले के गांव किरोड़ी में स्थित जय श्री दुर्गा ढाबा पर

इकट्ठा करते थे और इसके बदले में ढाबा संचालक शिल्ला को दस हजार रुपए कमीशन देते थे।


मौके पर टीम के साथ पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने कार व ट्रक तथा 12 ऊंटों को 4 तस्करों सहित कब्जे में लेकर थाने ले आए और केस दर्ज कर लिया।

पशु तस्करों को पकडऩे की इस कार्रवाई में प्रमोद श्योकंद,

अमनदीप,

गणेश वलेचा,

मोहित,

सुनील,

दीपू जांगड़ा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button