कलकत्ता हाई कोर्ट अपने ही जज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली, कलकत्ता हाई कोर्ट ने अपने ही एक जज के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रशासनिक विंग की ओर से दायर याचिका में जस्टिस सब्यसाची भट्टाचार्य के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें उन्होंने अपने सामने लंबित केस को डिविजन बेंच को ट्रांसफर करने के लिए कार्यकारी चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की तीखी आलोचना की थी।
जस्टिस सब्यसाची ने अपने आदेश में गहरा तंज कसते हुए कहा था कि धृष्टता को शीर्ष संस्थानों में बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। चीफ जस्टिस मास्टर ऑफ रोस्टर होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो रातोंरात मामले को दूसरी बेंच को सौंप दें।