चुनावी गोलियाँ साधने आजमगढ़ पहुँचे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा

राकेश वर्मा
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी हलचल बढ़ गई है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार (एके) शर्मा का आजमगढ़ के जीयनपुर इलाके में दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जहां आने वाले नगर निकाय चुनाव के संबंध में यह बताया कि आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है आरक्षण की जो अधिसूचना है उसमें 6 तारीख की शाम तक आपत्तियां दाखिल करने का समय दिया गया है जो भी आपत्तियां आएंगी उसका एक-दो दिन में हम निस्तारण करेंगे उसके बाद आरक्षण वाली सूची वह चुनाव आयोग को दे दी जाती है उसके बाद का पूरा क्रम कितने चरण में चुनाव होंगे कब चुनाव होंगे कब किन जिलों में होंगे यह सारा यह विषय चुनाव आयोग की परिधि में आता है उसके बाद का सारा निर्णय चुनाव आयोग करेगा उसके बारे में कहना बड़ा मुश्किल है,इस मौके पर एके शर्मा ने यह बताया कि निकाय चुनाव राज्य की जो प्रशासनिक व्यवस्था है उसमें 762 निकाय हैं 28% की आबादी नगर निकायों में रहती है स्वाभाविक रूप से उनका बहुत महत्व है राज्य के विकास में राज्य के सामाजिक परिवेश में सामाजिक और आर्थिक विकास में उसी दिशा में हम लोग व्यवस्थित करने का उनकी सफाई और सुंदरीकरण का गुड ग्रेट बनाने का कहां है और हमने अभी अपने विभाग को नारा दिया है कि उन्हें वैश्विक बनाने का हम अपने निकाय को दुनिया के किसी भी निकाय के सापेक्ष हम उसे बेहतर बना सकें कार्य की मंशा के अनुसार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं हमारे निकायों का आर्थिक क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान होता है अर्थव्यवस्था की लगभग 65% उस में योगदान जीडीपी में निकायों का होता है उस दृष्टि से भी उनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है और हम सभी निकायों में जो काम होता है उन्हें सुंदरीकरण करने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के 1 साल का कार्यकाल जो पूरा हुआ है उसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देते हैं 6 साल के कार्यकाल में बहुत ही उपलब्धियां हुई हैं बहुत अच्छे कामों की शुरुआत हुई है पिछला जो 1 साल उनके द्वितीय कार्यकाल का 1 साल गया है उस कार्यकाल में भी हमने उनकी योजनाओं उनकी मंशा उनकी भावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है हमारे जो दोनों विभाग है उसमें बहुत ही उत्कृष्ट कार्य हुआ है अभी मैं रास्ते में था मुझे विभाग के लोगों ने जानकारी दी इस साल जो बिजली का उत्पादन हुआ पिछले साल से वह 13% अधिक हुआ है इतना ही नहीं पिछला जो रिकॉर्ड था वह भी टूटा है 39000 पर मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड का इस प्रकार से कई क्षेत्रों में एक तरफ हमारा प्लांट लोड फैक्टर बड़ा है दूसरी तरफ जो हमारा पीसी लॉस जिसको बोलते हैं टेक्निकल और कमर्शियल लाख वह घट है इस प्रकार से जो अच्छी चीजें थी उनकी बढ़ोतरी हुई है जो कन्या थी उनको घटाने का काम किया गया कुल मिलाकर ऊर्जा विभाग के कार्य में सक्षम कार्य हुआ है उसी प्रकार से नगर निकायों में सुबह 5:00 से लेकर 8:00 के बीच में सफाई मैन और मशीन के सहयोग से अच्छा कार्य हो रहा है इसलिए हम नगर विकास के कर्मियों को ऊर्जा के कर्मियों को सबको मैं बधाई देता हूँ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा से पूछे गए सवाल में यह बताया गया कि सरकार द्वारा रामनवमी के अवसर पर कार्यक्रम कराने के दौरान सफलतापूर्वक कामयाबी मिली है उस पर इनका कहना है कि जहां राम का नाम लिया जाता है वहां मंगल ही मंगल होता है वहां अमंगल की बात हुई नहीं सकती उनका नाम ही मंगलकारी है और ऐसा भी रामायण में रामचरितमानस में की चौपाइयों में कहा गया है नाम जपत मंगल दिस दसहु राम का नाम लेने से दसों दिशाओं में मंगल होता है कोई अमंगल हो ना वैसे भी संभव नहीं था और माननीय मुख्यमंत्री जी की जो मंशा थी हम सबकी जो मन साथी एक रास्ता आवे समाज में सामंजस्य आवे उस भावना से रामचरित मानस जैसा विशाल और विराट ग्रंथ नहीं हो सकता भगवान राम से बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता पुरुषोत्तम नहीं हो सकता भगवान राम जैसा सबको समाहित करने वाला चाहे वह सबरी हो केवट हो चाहे वह गरीब हो राक्षसों से भी पहले उन्होंने प्रेम से बात किया जब नहीं बात बनी तभी धनुष बाण चलाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने बिजली कटौती को लेकर कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 17 हजार करोड़ केकर जैसे हमने आर डी एस एस योजना चालू किया है उस योजना उस योजना के बहुत अच्छे परिणाम आने वाले दिनों में आएंगे जहां कहीं जर्जर तार थे जर्जर खंभे थे इस तरह की पुरानी हमारी व्यवस्था थी उस को बदलने की उसका नवीनीकरण करने की उनको हम लोग नया कर रहे हैं नवीनीकरण कर रहे हैं और मैं आशा रखता हूं कि आने वाले दिनों में बिजली की व्यवस्था से आप पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे। इस मौके पर एके शर्मा से पूछे गए सवाल में उन्होंने यह बताया कि आरक्षण के साथ पसमांदा मुसलमानों के आरक्षण को लेकर मांग उठाई गई थी उस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कानून की व्यवस्था है उस परिधि में सभी वर्गों को जो आरक्षण की व्यवस्था है चाहे वह अनुसूचित जाति के हो अनुसूचित जनजाति के हो चाहे ओबीसी के हो उनकी व्याख्या करना हमारा काम नहीं है जो व्याख्या कानून में की गई है चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो उस व्याख्या में जो भी आते हैं उनको संपूर्ण उनको आरक्षण देते हुए ही यह आरक्षण की अधिसूचना जारी की गई है किसी वर्ग विशेष का इस सूची में नाम होगा उसी हिसाब से उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा उसमें नया कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं।

 

Related Articles

Back to top button