कैबिनेट बैठक आज: पीएम मोदी करेंगे देश में महामारी के हालात की समीक्षा
देश में जारी कोरोना महामारी व उससे पैदा हुए विकट हालातों पर विचार के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में कोविड-19 की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा होगी। इसमें कुछ अहम फैसले भी किए जा सकते हैं। बता दें, देश में बीते कुछ दिनों से लगातार साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। 10 राज्यों में हालात खराब हैं। ऐसे में केंद्र सरकार कुछ और अहम कदम उठा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर फैलने के बाद केंद्रीय मंत्री परिषद की यह पहली बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, दवा उद्योग के प्रमुखों, आक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, तीनों सेनाओं के प्रमुखों आदि से भी कोविड-19 महामारी से निपटने के तौर तरीकों के बारे में चर्चा कर चुके हैं।