CAA विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वाराणसी प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए लोगो से कि ये अपील
वाराणसी: जिला प्रशासन वाराणसी की जुम्मा की नमाज के दिन के लिए जनहित में कि गई अपील
- सभी मस्जिदों के सम्मानित इमाम साहब अपनी अपनी मस्जिदों में किसी धार्मिक भावना को न भड़कने दें। नमाज के दौरान कोई भी वक्ता ऐसी बात न बोले या ऐसा बयान न दे जिससे किसी की भावना भड़के।
- नमाज के बाद सभी नमाज़ियों को शांति पूर्वक अपने अपने घरों को लौटने की अपील करें। किसी को भी सड़को, चौराहो, गलियो में ना खड़े रहने के लिए बताया जाए ।
- किसी को भी अपना विचार , सुझाव किसी भी स्तर तक पहुंचाना हो तो ज्ञापन, पत्र या मेमोरैंडम लिख कर तैयार रखें। लोकल मजिस्ट्रेट उसे वही प्राप्त कर लेंगे। सभी मजिस्ट्रेट को ये निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये किसी जुलूस या सड़क पर चल कर आने की आवश्यकता नही है। एक सही तरीके से अपनी बात सही जगह पहुंचाएं।
- यदि किसी को लगे कि उनकी मस्जिद का प्रयोग किसी क़ानून तोड़ने वाले व्यक्ति के द्वारा किया जा सकता है जिससे मस्जिद का नाम खराब होता हो तो उस व्यक्ति को पहले ही सचेत कर दें। प्रशासन को भी इसकी खबर दें। यदि किसी धार्मिक स्थल पर आने वाले लोग कानून तोड़ते हैं तो उनका भी नाम खराब होगा और उन तक भी कार्यवाही की आंच पहुंचेगी।
- सभी समाज के जिम्मेदार लोग आम जन को सड़कों पर इधर उधर खड़े रहने से रोकें।
- कोई भी अफवाह फैलाने से बचें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में किसी का नाम सामने आता है तो बाद में कारवाई से बच नही पाएंगे।
- बता दें कि आज बेनियाबाग में आम जन लोगो को इकठे करने वालो को पकड़ कर जेल भेजा गया है उसमें कई बाहरी प्रदेश और जनपदों के लोग पाए गए है। यह साबित करता है कि लोगो की भावना भडका कर कुछ बाहरी लोग शहर का अमन चैन खराब करना चाहते हैं। इन सबकी साजिश से बचने की जरूरत है।
- अपने शहर के अमन चैन की जिम्मेदारी खुद लें और एक भय रहित सुरक्षित वातावरण बनाये रखें।
- बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर वाराणसी में सभी से ये अपील कि गई है। जिससे शांति बरकरार रहे।