चैकिंग के चलते पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर रोकी गाड़ियां लगा 14km लम्बा जाम
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है | वहीँ दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है | अब पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर बैरिकेड्स लगा कर गाड़ियों को रोक दिया है और दिल्ली आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है | इसके चलते एक्सप्रेस वे पर 14 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है | ऐसे में लोग घंटों से अपनी गाड़ियों में फंस कर रह गए हैं | बताया जा रहा है कि यह जाम लगातार बढ़ता जा रहा है | लोग घंटों से इस जाम में फसे हुए हैं | ज्यादातर लोग अपने कामकाज के लिए निकले हुए हैं और वो अपने काम पर नहीं पहुंच पाए हैं | वहीँ बताया जा रहा है की अब लोग गाड़ियों को यहाँ वहां लगाकर कर पैदल ही निकल गए हैं | जिससे जाम और ज्यादा बढ़ गया है | वहीं पुलिस बैरिकेडिंग के पास भी लोगों का जाम लग गया है और लोग पुलिस से रास्ता खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस ऐसा नहीं कर रही है |
इसी के साथ जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही को बंद कर दिया है। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं। इसके अलावा मथुरा रोड से कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। वहीं नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगो को डीएनडी या चिल्ला से आना होगा क्योंकि ज्यादातर रास्तों पर विरोध के चलते हालात खराब है। साथ ही बताया जा रहा है कि दिल्ली में इन विरोध प्रदर्शन की वज़ह से जगह जगह जाम की स्तिथि बनी हुई है। वहीँ अब दिल्ली के 18 मेट्रो स्टेशन बंद किए जा चुके हैं |