बंगाल में चार विधायकों की मौत से रिक्त सीटों पर उपचुनाव स्थगित
कोलकाता। बंगाल में पिछले एक वर्ष में चार विधायकों की मौत से विधानसभा की रिक्त हुई चार सीटों पर उपचुनाव स्थगित कर दिये गये हैं। इसकी वजह है कि अगले वर्ष ही राज्य में विधानसभा चुनाव होगा। इसमें करीब छह महीने का वक्त बचा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने असम, केरल और तमिलनाडु और बंगाल की खाली सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने 56 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। बंगाल में पिछले एक वर्ष में चार विधायकों की मौत हुई है। इनमें अवनी मोहन जोआरदार, तमनाश घोष, देवेंद्र नाथ रॉय और समरेश दास शामिल हैं। अवनी मोहन जोआरदार, कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट से विधायक थे। तमनाश घोष, फलता विधानसभा सीट से विधायक थे। देवेंद्र नाथ रॉय, हेमताबाद के विधायक थे, जबकि समरेश दास एगरा सीट से विधायक थे। दूसरी ओर अगले साल मई में विस चुनाव भी होने हैं बंगाल की विधानसभा सीटों के बारे में चुनाव आयोग का कहना है कि एक तरफ उप चुनाव कराने को लेकर दिक्कतें हैं और दूसरी ओर इन सभी राज्यों में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने बंगाल की खाली सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।