सुपौल में भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
सुपौल, बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने मंगलवार को यहां बताया सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 219/31 के समीप नेपाल से भारत की ओर शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर सीमा चौकी नरपटपट्टी से बल के जवानों ने चिन्हित स्थान पर घेराबंदी की। इस दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाली शराब की खेप लेकर भारतीय प्रभाग मे प्रवेश करते हुए नदी के समीप जमा कर रहा है।
ये भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया के वनों में आग लगने से इतने घर राख, हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर
गुप्ता ने बताया कि बल के जवानें ने उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। बोरी की तलाशी के दौरान 900 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगरपट्टी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मेहता के रूप में की गयी है। बरामद शराब उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दी गयी है।