तेजी के साथ शुरु हुआ कारोबार, सेंसेक्स 142 अंक ऊपर, निफ्टी 16,600 के पार

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market Today) की आज अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 142 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 56,101.48 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 53.00 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 16,677.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां से भी पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं.

एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है. इसके अलावा Dow Futures में आज 30 अंकों की बढ़त के साथ फ्लैट कारोबार देखा गया है. वहीं, निक्कई में 77 अंकों की बढ़त रही है. कोस्पी और हैंगसैंग लाल निशान में दिखाई दे रहा है. वहीं, ताइवान और शंघाई लाल निशान में नजर आ रहे हैं.

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में 9 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 21 शेयर्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. आज खरीदारी वाली लिस्ट में टाटा स्टील टॉप पर है. इसमें करीब 1.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा NTPC 0.96 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा LT, HDFC, HUL, Kotak Bank, Indusind Bank, SBI, Infosys, ICICI Bank, RIL, ITC, Bajaj Auto, Axis Bank, Bajaj Fin और HDFC Bank के शेयर्स में भी तेजी है.

गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट
बिकवाली वाले शेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में टाइटन 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में HCL Tech, Asian Paints, Tech M, Dr Reddy, Sun pharma, Power grid, Maruti, Bharti Airtel और Bajaj Fin के स्टॉक्स में भी गिरावट जारी है.

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी है तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सिर्फ हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट है. इसके अलावा सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी हो रही है.

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 246.99 अंकों की तेजी के साथ 26033.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 136.04 अंकों की बढ़त के साथ 22952.39 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप इंडेक्स 203.30 अंकों की तेजी के साथ 27480.00 के लेवल पर है.

Related Articles

Back to top button