बस पलटने से मचा हड़कंप,37 बच्चे घायल, बस कंडक्टर मौके पर ही मौत!
पोकरण के ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल का मामला।
राजस्थान:एक बार लापरवाही सामने आई है। स्कूल बस का फिटनेस खत्म होने के बावजूद सडक़ पर दौड़ रही है। जिसकी वजह से हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई तथा बस में सवार 37 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 12 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, मामला जैसलमेर के पोकरण के भेंसड़ा गांव का है। गंभीर रूप से घायल 12 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलट गई। हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई वहीं 37 बच्चे घायल हो गए। 12 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।
पोकरण हाॅस्पिटल में इन बच्चों का चल रहा इलाज
हादसे में ड्राइवर जीवराज सिंह, चंचल (6), मनीषा (4), जीवराज (10), पूनम (8), देवीसिंह (8), मांगू सिंह (6), मोती सिंह (8), स्वरूप कंवर (10), धन सिंह (11), दिलीप सिंह (11), जितु कंवर (6), आवड़ सिंह (7), खेत सिंह (9), सोना (9), प्रेम सिंह (6), जसु कंवर (8), जितेंद्र सिंह (6), गुलाब सिंह (10), रावल सिंह (5), वसुंधरा (10), लीला (7), विरेंद्र सिंह (7), जितु सिंह (7), किरण कंवर (8), भोम सिंह (9) घायल हुए है।जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कुल 12 घायल बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। जिसमें एक शिक्षक भी शामिल है जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।