महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 35 घायल
मुंबई। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में धुले-सूरत राष्ट्रीय राजमार्ग पर खामचौंदर गांव के पास अंकित ट्रैवल्स की बस अचानक 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।
नंदूरबार जिले के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित के अनुसार घटनास्थल पर घायलों को खाई से निकालने का काम जारी है। अब तक इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और 35 घायल हैं। सभी घायलों को विसरवाड़ी, नवापुर और नंदुरबार के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मृतकों एवं घायलों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
अंकित ट्रावेल्स की निजी बस बुधवार सुबह जलगांव से 40 यात्रियों को लेकर सूरत के लिए रवाना हुई थी। बस जैसे ही नवापुर तहसील के कोंडाईबारी घाट पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही नवापुर पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल तक पहुंचाना शुरू किया।