वाराणसी से दिल्ली के बीच जल्द शुरू होगी बुलेट ट्रेन, सर्वे का काम पूरा

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में हुई जनसभा में पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि जल्द ही वाराणसी से दिल्ली को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का सपना धरातल पर उतरने जा रहा है. वाराणसी के मेंहदीगंज में हुई जनसभा में तमाम सौगातों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कैंट स्टेशन पर बनकर तैयार हुए वीआईपी लाउंज का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा भी तमाम रेलवे अफसरों के साथ पहुंचे.

जनसभा के बाद बातचीत के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से बनारस तक सर्वे का काम पूरा हो गया है. डीपीआर बनाई जा रही है. डीपीआर पूरा होने के बाद जमीन पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने तारीख तो नहीं बताई, लेकिन ये जरूर कहा कि इंतजार खत्म, अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वाराणसी कैंट स्टेशन को भी बनारस स्टेशन की तरह एयरपोर्ट लुक दिया जाएगा और तमाम अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं भी यहां डेवलेप की जाएंगी.

कैंट स्टेशन के अलावा काशी स्टेशन को भी संवारने-सजाने का काम किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने ये भी बताया कि कोविडकाल में बंद की गई काफी ट्रेनों को हमने रिस्टोर कर दिया है. यही नहीं, जल्द काशी-महाकाल एक्सप्रेस शुरू होगी और तेजस जैसी दूसरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें शुरू की जाएंगी. फिलहाल डीएफसी से वाराणसी की लिंकिंग का काम तेजी से किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button