बुलंदशहर : आर्थिक तंगी से जूझ रहे मज़दूर ने किया SUICIDE
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अधेड़ ने आर्थिक तंगी के चलते आज आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने पचास साल के मृतक महेश के शव का पोस्टमार्टम कराया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ssp) संतोष कुमार सिंह (santosh kumar singh) ने यहां कहा कि डीएम रोड स्थित निर्माणाधीन एक दुकान से एक आज शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त महेश (mahesh) के रूप में हुई। साथ एक सुसाइड नोट (suicide note) भी मिला है जिसमें कहा गया है कि वह आर्थिक तंगी गरीबी और कर्ज हो जाने के कारण आत्महत्या कर रहा है.
बेरोजगारी के चलते मौत को लगाया गले
पुलिस के अनुसार महेश मोहल्ला सारा का रहने वाला था । वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का लालन- पालन कर रहा था। लॉक डाउन में बेरोजगार हो गया। परिवार पालने के लिए उसने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था । ऐसे लोग उधारी लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।