बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल
बुलंदशहर में गौकशी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे पच्चीस हज़ार के इनामी बदमाश अरमान व उसके साथी और पुलिस के बिच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के इनामी बदमाश अरमान को पैर में लगी गोली लग गई है और उसके साथी अबूतल्हा को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने एक गौवंश को जिंदा बचा लिया है। बदमाशो के कब्जे से एक देशी तमंचा, कई कारतूस व गौकशी का समान बरामद किया गया है। अरमान पर जनपद में कई गौकशी के मामले पहले से ही दर्ज थे।
बुलंदशहर गुलावठी का रहने वाला पच्चीस हज़ार रुपये का जनपद के टॉप 10 में से एक है बदमाश अरमान और पुलिस गिरफ्त में खड़ा हापुड़ का बदमाश अबूतल्हा,जो कुछ देर पहले गुलावठी पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए है।
बुलंदशहर के एसएसपी की माने तो अरमान और उसका साथी अबुतल्हा गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के बरमदपुर गांव के पास स्थित एक बाग में गोकशी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे, कि गुलावठी पुलिस को इसकी भनक लग गई ,गुलावठी पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, क्रॉस फायरिंग के दौरान एक गोली जनपद के टॉप 10 पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश अरमान के पैर में जा लगी, जबकि दूसरे बदमाश अबूतल्हा को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाग में बंधा एक गोवंश, एक तमंचा, कई कारतूस व गोकशी से सम्बंधित उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो अरमान पर गुलावठी सहित जनपद के विभिन्न थानों में गोकशी के कई मामले दर्ज हैं।