बुलंदशहर : दिनदहाड़े डॉक्टर की गोलियां बरसा कर हत्या
बुलंदशहर का गुलावठी कस्बा उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने क्लीनिक में बैठे एक झोलाछाप डॉक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे गोलियों से छलनी कर दिया, दो
बुलंदशहर का गुलावठी कस्बा उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने क्लीनिक में बैठे एक झोलाछाप डॉक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे गोलियों से छलनी कर दिया, दो पहिया वाहनों पर सवार होकर आए 4 हमलावरों ने एक के बाद एक करीब 15-20 राउंड फायरिंग की, जिससे ना सिर्फ मार्केट में भगदड़ मच गई, बल्कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जबकि हमलावर अपने टारगेट को निशाना बनाने में सफल रहे, और डॉक्टर को मौत के घाट उतार कर हमलावर घटनास्थल से हथियार लहराते हुए फरार हो गए, हालांकि जैसे ही वारदात की सूचना के बाद बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारीयों समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके बुलाया गया, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जहां इलाके में नाकाबंदी की गई तो वहीं पंचायतनामा की करवाई के बाद पुलिस ने मृतक डॉक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया, आपकी स्क्रीन पर यह तस्वीर हापुड़ के हाफिजपुर निवासी उस डॉक्टर शादाब की है जिसे बेख़ौफ़ हमलावरों ने उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वह गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास स्थित अपने क्लीनिक पर बैठे हुए थे, पुलिस अधिकारियों की माने तो घटना को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है, बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह की माने तो पूर्व में हुई एक मामले में मृतक डॉक्टर का भाई जेल में निरुद्ध है जबकि पुलिस अपनी शुरआती जांच में इस हत्याकांड को उसी घटना से जोड़कर देख रही है, फिलहाल बुलंदशहर एसएसपी का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया जा चुका है और पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।