मुंबई में बरसात से गिरी चार मंजिला इमारत, इन 40 से 50 लोगों के लिए बस दुआ कीजिए!
मुंबई में एक बड़ा हादसा हो गया है | मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है | हादसे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है | दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है | एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |
बीएमसी के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया | यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है |
दमकलकर्मी के अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं | तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंच रही है |