निकाय चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा दावा
उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव नजदीक आने से प्रदेश में गरमा गर्मी का माहोल है। सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। चुनाव नजदीक आते आते प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। सभी राजनैतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए प्रचार कर रहे हैं। भारत की सियासत में धर्म की राजनीति एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार अपने एक बयान में कहा है कि उनकी पार्टी द्वारा नगर निगम चुनावों में मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी दिए जाने के कारण ‘जातिवादी एवं साम्प्रदायिक’ दलों की नींद उड़ी हुई है।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तहत 17 नगर निगमों में महापौर पद के लिए हो रहे चुनाव में BSP द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहां राजनीति काफी गरमाई हुई है और इससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक दलों की नींद उड़ी हुई है.। ‘BSP सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धांत पर चलने वाली आंबेडकरवादी पार्टी है तथा इसने इसी आधार पर उत्तर प्रदेश में चार बार अपनी सरकार चलाई। इसने मुस्लिम एवं अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया। इसलिए मैं लोगों से विरोधियों के षड्यंत्र के बजाय अपने हित पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करती हूं। आपको बता दे की उत्तरप्रदेश में 2 चरणों में चुनाव 4 और 10 मई को होने हैं, जिनकी गिनती 13 तारीख को की जायेगी।