सालसोल चौराहे के निकट बीएसपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़

अलीगढ़ थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सालसोल चौराहे के निकट बीएसपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़,जिला पंचायत चुनाव को लेकर हो रही थी बैठक, कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए किया हंगामा,बसपा जिला अध्यक्ष रतनदीप ने पार्टी से निष्कासित आपराधिक किस्म के लोगों पर जिला कार्यकारणी में पद पाने और जिला पंचायत चुनाव में टिकट पाने के लिए दबाब बनाने के लिए तोड़फोड़ करने का लगाया आरोप ,घटना की सूचना पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

बसपा के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह ने बताया बसपा के पूर्व एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली बुधवार को सूतमिल स्थित बसपा जिला कार्यालय पर विशेष बैठक लेने आए थे ।बैठक के बाद में उनको विदा करने के लिए गया था ।इसी दौरान पार्टी से निष्कासित आधा दर्जन लोग अपने समर्थकों के साथ बसपा कार्यालय पर आए और उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ मेरे भाई के साथ ही मारपीट की। आरोपी संदीप पाटिल के विरुद्ध गांधी पार्क थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है है और वह जेल भी गए थे, आरोपियों को अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था ।यह लोग संगठन, जिला कार्यकारिणी में पद और आगामी जिला पंचायत चुनावों में अपने समर्थकों के लिए टिकट मांग कर दबाव बना रहे थे।जबकि मैं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों पर चलते हुए आपराधिक किस्म के लोगों को पार्टी से दूर रखने का कार्य कर रहा हूं। इसी बात से नाराज होकर इन लोगों ने एक राय होकर पार्टी कार्यालय पर हमला बोलकर तोड़फोड़ की है ।

 

 

Related Articles

Back to top button