मथुरा में बी एस एफ का ब्रास बैंड ने वृंदावन इस तरह से लोगों में फैला रहा है को देश भक्ति
उत्तर प्रदेश, मथुरा बी एस एफ के ब्रास बैंड ने वृंदावन मै संगीत टीम के साथ नागरिको को देश भक्ति के लिये जागरूक करने के लिये शो का आयोजन किया। शांति से सेवा धाम स्थल पर बी एस एफ के ब्रास बैंड टीम के सदस्यो ने “दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिये- आदि विभिन्न धुनो को बजाकर लोगो के दिलो मे देशभक्ति की भावना जगायी।
करीब एक घंटे चले संगीत शो मै वी एस एफ कमांडैंट वीरेन्द्र दत्ता की अगुवाई मै बैंड के सदस्यो ने वाद्य यंत्रो पर सुमधुर स्वर लहरियो से लोगो का मनोरंजन किया।
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट जे एस चौहान ने बताया की सीमा सुरक्षा बल 178 बटालियन बाद श्री वरेन्द्र दत्ता कमांडेंट के निर्देशन मे यह प्रोग्राम एक भारत श्रेष्ठ भारत एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन इस मंदिर में रखा गया है |
ये भी पढ़े – बालाकोट : राजनाथ और शाह ने वायु सेना के यौद्धाओं की बहादुरी को सलाम किया
जिसमें भक्ति संगीत साथ-साथ जो हमारे शहीद लोग हैं उनकी मेमोरी में भी ध्वनि की प्रस्तुति हमने किया है हमारे सीमा सुरक्षा बल में उपमहानिरीक्षक महोदय के निर्देशन में ब्रास बैंड दिल्ली से हमने यहां मंगवाया था यह प्रोग्राम दिया हुआ था मथुरा देवनगरी वृंदावन प्रोग्रामों का आयोजन किया जाए मंदिर में हमने यह जो प्रोग्राम रखा है यहां पर भक्तों की भी काफी भीड़ थी