BSE को दूसरी तिमाही में हुआ मुनाफा, जानिए कारोबार में कितनी मिली बढ़त
मुम्बई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 46.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
बीएसई ने सोमवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एक साल पहले सामान तिमाही में 36.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितम्बर के दौरान बीएसई की परिचालन आय 15 फीसदी बढ़कर 125.38 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 108.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
बयान के मुताबिक स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर होने वाले सौदों की संख्या इस दौरान 60 फीसदी बढ़कर 4 करोड़ तक पहुंच गई है। एक साल पूर्व की इसी अवधि में ये ढाई करोड़ थी। बीएसई के प्लेटफॉर्म पर इस वर्ष अप्रैल से सितम्बर अवधि में इक्विटी वर्ग में होने वाला प्रतिदिन का औसत कारोबार भी 44 फीसदी बढ़कर 3703 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 2,563 करोड़ रुपये रोजाना रहा था।