बीएसई का सेंसेक्स में आया बदलाव

बीएसई का सेंसेक्स आज 250.53 अंक की बढ़त के साथ 49994.85 अंक पर खुला और 50327.31 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। शुरुआती तेजी के बावजूद यह दोपहर बाद लगातार जारी मुनाफा वसूली के कारण अंत में पिछले दिवस के 49744.32 अंक के मुकाबले 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 49751.41 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी 106.55 अंक की बढ़त के साथ 14,782.25 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,854.50 अंक और न्यूनतम स्तर 14,651.85 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 32.10 अंक की तेजी के साथ 14,707.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष 16 लाल निशान में रहे।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें मेटल में 3.71 प्रतिशत, रियलिटी में 2.89 प्रतिशत, बेसिक मैटिरियल्स में 2.16 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 2.02 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। जबकि बैंकेक में 0.54 प्रतिशत, फाइनेंस में 0.30 प्रतिशत और टेलीकॉम में 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।
वैश्विक स्तर पर एशिया में चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट दर्ज की गयी जबकि जापान के निक्की में वृद्धि दर्ज की गयी। जापान के निक्की में 0.46 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी, हांगकांग के हैंगसैंग में 1.03 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.17 प्रतिशत की कमी देखी गयी। वहीं यूरोप के मुख्य सूचकांकों में जर्मनी के डैक्स में 1.99 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
रवि
जारी वार्ता

Related Articles

Back to top button