ब्रिटेन के पीएम ने ऋषि सुनक को बनाया नया वित्त मंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नारायणमूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बना दिया है। इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक। ऋषि सुनो बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री चुने गए हैं वही इनसे पहले भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं।
ब्रिटेन सरकार में पहले पाकिस्तान मूल की साजिदा जविद के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार था। उन्होंने अप्रत्याशित रूप से हाल ही में इस पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद अब ऋषि सुनक को वित्त मंत्री चुना गया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी भारी बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में आई है और पीएम ने इस बार अपने मंत्रिमंडल में एक बड़ा बदलाव किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I