कितने समय तक ब्रिटेन की राजगद्दी खाली रह सकती है

महारानी एलिजाबेथ II के जाने के बाद चार्ल्स III ने अपने आप को राजा घोषित कर दिया लेकिन अभी तक उनकी ताजपोशी नहीं हुई है तो क्या उन्हें राजा बुलाना ठीक होगा । जिस दिन चार्ल्स III की ताजपोशी होगी उस दिन संयुक्त राष्ट्र में सभी बैंक की छुट्टी होगी । उनकी ताजपोशी वेस्टमिन्स्टर ऐबी में होगी जहा बीते 900 साल से हो रही थी ।



अभी तक चार्ल्स III की ताजपोशी का दिन तय नहीं हुआ है और यह अभी कुछ महीनों तक नहीं होगा माना जा रहा है की 2023 में स्प्रिंग या गर्मी के मौसम में ताजपोशी की जाएगी । चार्ल्स III की माँ महारानी एलिजाबेथ के राज्याभिषेक की 70वीं वर्षगांठ पर 2 जून पर ताजपोशी हो सकती है ।



अब ब्रिटेन के नए राजा का पूरी दुनिया को इंतजार रहेगा उनकी ताजपोशी का दिन ब्रिटेन के लिए और राजघरानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा ।

Related Articles

Back to top button