ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू से आए बाहर, डोनाल्ड ट्रंप ने जाहिर कि खुशी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कुछ दिन पहले कोरोनावायरस की वजह से आईसीयू में भर्ती हो गए थे। वहीं अब खबर है कि बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार देखा गया है। जिसके कारण उन्हें अब आईसीयू से बाहर ले आया गया है।
बताया जा रहा है कि स्थिति में सुधार को देखते हुए बोरिस जॉनसन को आईसीयू से बाहर लाया गया है, और देखभाल के लिए उन्हें वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है। 55 वर्षीय बोरिस जॉनसन को रविवार को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं पीएम बोरिस जॉनसन के आईसीयू से बाहर आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘बड़ी खबर: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आ गए हैं। जल्द स्वस्थ हों बोरिस।’