ब्रिटेन हुआ यूरोपीय संघ से बाहर, यूरोप में हुई ऐतिहासिक पहल
यूरोपियन यूनियन की संसद की ओर से ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी मिलने के बाद अब ब्रिटेन यूरोपियन संघ से बाहर हो गया है। इस बड़े फैसले के बाद ही ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से बाहर होने वाला दुनिया का पहला देश बन चुका है। इस समझौते पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले साल के अंत में अन्य नेताओं के साथ प्रेस वार्ता के बाद अंतिम रूप दिया था।
ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियने से बाहर होने से पहले इस पर काफी बहस भी हुई। बहस के दौरान कई मिली जुली टिप्पणियां की गईं, जिसमें कुछ ने देश को आगामी व्यापार वार्ता के दौरान बहुत अधिक रियायतें नहीं मांगने की चेतावनी दी। दें कि यूरोपीय संसद में ब्रेक्ज़िट समझौता के पक्ष में 621 मत पड़े थे जबकि खिलाफ में 49 वोट पड़े थे। इसी के साथ ईयू से ब्रिटेन की विदाई को मंज़ूरी दे दी गई थी।